Urine Examination में हमें यूरिन की जाँच करनी होती है जिसमें विभिन्न प्रकार की जाँचें होती जो यहाँ पर दी गयी है।
A)
Routine Test – Urine में Routine test के अन्तर्गत Physical Examination और Chemical
Examination आते है जो निम्न प्रकार है –
( a)
Physical Examination –
Physical examination में urine के कई test किये जाते है जो इस प्रकार से है –
(1)
Colour
(2)
Volume
(3)
Appearace
(4)
Reaction
(5)
pH
(6)
Odor
(7)
Sediment
(8)
Specific Gravity
(b)
Chemical Examination –
Chemical examination में भी urine के कई test किये जाते है जो इस प्रकार से है –
(1)
Protein
(2)
Glucose
(3)
Ketone bodies
(4)
Bile pigments
(5)
Bile Salt
(6)
Creatinine
(7)
Nitrite
(8)
Blood
B)
Microscopic Examination –
Microscopic
Examination में microscope की सहायता urine की जाँच की जाती है जिसमें निम्न चीजें
दिखलाई देती है।
(1) Pus
cells
(2) Epithelial
cells
(3) Casts
(4) Crystals
(5) Bacteria
(6) Yeast
cells
(7) Parasites
(8) R.B.Cs.
(9) W.B.Cs.
Normality And Abnormality of Urine R/M Test -
(a)
Physical Examination -
·
Urine का normal colour Pale yellow (हल्का पीला) होता
है।
·
यदि Urine का colour dark
yellow /Orange है तो
यह लीवर से सम्बन्धित कुछ बीमारीयों को दर्शाता है।
·
यदि Urine का colour
White है तो
यह Urine में pus
cell की
उपस्थिति को दर्शाता है।
·
यदि Urine का colour
Pink /Red है तो
यह Urine में
R.B.Cs. की
उपस्थिति को दर्शाता है।
·
यदि Urine का colour
Brownish black हो तो यह
Urine में
Melanin / Homogenistic acid (Rare Disease) की उपस्थिति को दर्शाता है।
·
यदि Urine का colour
blue /green हो तो यह लीवर की
बीमारी को दर्शाता है।
·
कभी-कभी खान पान की वजह से या किसी दवा के प्रभाव
की वजह से Urine का colour change हो जाता है। जैसे - vitamin B
capsule को खाने से Urine का colour
Dark Yellow हो जाता
है या चुकन्दर खाने से Urine का colour Red हो जाता है।
2. Volume –
·
प्रात: काल के Urine sample का normal volume 50-300 ml होता है।
·
यदि Urine sample का volume (मात्रा) 500 ml से अधिक हो तो यह Diabetes /
Polyurea की बीमारी को दर्शाता है।
·
यदि Urine sample का volume (मात्रा) 20 ml से कम हो तो यह
Kidney की
बीमारी को दर्शाता है।
3. Appearance-
·
सामान्यत: normal urine की Appearance Clear होती है पर कभी कभी
यह cloudy हो जाती
है अर्थात normal urine एकदम साफ दिखलाई देती है परन्तु यह कभी कभी सफेद
सी भी दिखलाई देती है।
·
यदि Urine sample Turbid (गंदा/मटमैला) दिखलाई देती है तो यह urine
में W.B.Cs.,
Epithelial cells की
उपस्थिति को प्रदर्शित करती है।
·
यदि Urine sample Hazy (धुँधली) दिखलाई देती है तो यह urine में Mucus की उपस्थिति को प्रदर्शित
करती है।
·
यदि Urine sample Smoky ( धुँए की तरह) दिखलाई देती है तो यह urine
में R.B.Cs. की उपस्थिति को प्रदर्शित
करती है।
·
यदि Urine sample milky दिखलाई देती है तो यह urine में Chyle
(Lymph) की
उपस्थिति को प्रदर्शित करती है।
4. Reaction –
·
सामान्य Urine Acidic होती है।
5. pH –
·
सामान्य Urine का pH range 4.5 - 7.5 होता है।
·
यदि Urine का pH 4.7 से कम हो जाता है तो
Urine
अत्यधिक अम्लीय हो जाएगी।
·
यदि Urine का pH 7.5 से अधिक हो जाता है तो Urine अत्यधिक क्षारीय
हो जाएगी।
6. Odor(smell) –
·
सामान्य Urine का smell normal condition में aromatic
(सुगन्धित) होता
है।
·
Diabetes की बीमारी में Urine की smell Fruit के जैसी आती है।
·
Urine Retention (मूत्र की रुकावट) में Urine की smell Ammoniacal
जैसी आती है।
·
Urinary Tract Infection में Urine की smell Foul (बदबूदार) जैसी आती है।
7. Sedimentation –
·
Normal Condition में Sediment नहीं पाया जाता है या फिर बहुत कम मात्रा
में पाया जाता है।
·
यदि
Urine में Pus
cell, RBCs, WBCs, Epithelial cell, Cysts, Casts इत्यादि मौजूद होंगे तो Sediment की मात्रा बढ़ जाती है।
8. Specific Gravity (S.G.)–
·
सामान्य Urine की S.G. 1.003-1.060 होती है।
·
कम Specific Gravity Diabetes Insipid / Chronic
Kidney Infection को दर्शाता है।
·
अधिक Specific
Gravity Diabetes mellitus/ Acute Kidney Infection को दर्शाता है।
(b)
Chemical examination-
1) Protein –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
प्रोटीन पाया जाता है किडनी डिसआर्डर,
डिहाईड्रेशन, हर्ट डिसीस और सीवियर डायरिया में।
2) Glucose –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
यदि Urine में Glucose पाया जाता है तो यह Diabetes
mellitus / Endocrine gland के activity के बढ़ जाने को प्रदर्शित करती है।
3) Ketone
bodies –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
यदि Urine में Ketone पाया जाता है तो यह Sever Diabetes Mellitus, Fever,
Certain Nervous Disorders या Prolonged Diarrhea(लम्बे समय का डायरिया) and vomiting (उल्टी) के कारण हो
सकता है।
4) Bile pigment –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
लीवर सम्बन्धित बीमारी में यह पाया जाता है।
5) Bile salts –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
लीवर सम्बन्धित बीमारी में यह पाया जाता है।
6) Creatinine –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
किडनी सम्बन्धित बीमारी में यह पाया जाता है।
7) Blood –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
Acute Kidney infection, Kidney Cancer, kidney के
tuberculosis में
, Chronic infection, kidney के पथरी बनने की प्रक्रिया में,
UTI (Urinary Tract Infection) में और Blood
Transfusion के
reaction में Blood
Urine पायी
जाती है।
8) Nitrite –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
Bacterial Infection में पायी जाती है।
Microscopic Examination –
1) Pus cells –
·
सामान्यत: 2-3 pus cell उपस्थित होते है।
·
यदि 5 से अधिक पस सेल पाये जाते है तो यह Urinary
Tract Infection/ Non-Infectious condition जैसे- Fever, Stress, Dehydration,
Irritation to Urethra इत्यादि को दर्शाता है।
2) Epithelial cells –
·
सामान्यत: 2-3 Epithelial cell Male में और 2-5 Epithelial cell Female में उपस्थित होते है।
·
5 से अधिक Epithelial cell per HPF, Tubular
damage, Pyelo-nephritis या kidney Transplant rejection को दर्शाता है।
3) Casts –
·
सामान्यत: Absent होती है।
·
Kidney Disorder में Hyaline Cysts, Red Cell Cysts, White
Cell Cysts, Granular Cysts , Waxy Cysts और Fatty Cysts पाये जाते है।
·
कभी कभी Hyaline Cysts, Physical
Exercise/ Physiological Dehydration की वजह से urine में पाये जाते है।
4) Crystals –
·
सामान्यत: Urine में Crystals Absent होते हैं।
·
Uric acid, calcium sulphate, calcium oxalate and
ammonium magnesium phosphate (Triple Phosphate) Crystals किडनी स्टोन की उपस्थिति को दर्शाती है।
·
Hippuric acid, Calcium Carbonate, Ammonium Biurate
and Calcium Phosphate Crystals महत्वपूर्ण नहीं होते हैं।
5) Bacteria –
·
सामान्यत: Absent होते है।
·
इनकी उपस्थिति इन्फेक्शन को दर्शाती है।
6) Yeast cells –
·
सामान्यत: Absent होते है।
·
May be present in acidic urine containing sugar.
7)
Parasites –
·
सामान्यत: Absent होते है।
·
If Present They are Trichomonas Vaginalis(From
Vegina) or Trichomonas Hominis (From Rectum)
8) R.B.Cs. –
·
सामान्यत: Absent होते है।
·
Present in UTI, Kidney Stone Formation, Trauma
in Kidney, Tumor in Bladder and in infected Bladder.
9) W.B.Cs. –
·
सामान्यत: Absent होते है।
यूरिन की जाँच की विधि जानने के लिए हमारे अगले पोस्ट का इन्तजार करें जो जल्द ही पब्लिश की जाएगी।
yadi aapko mera yah post achha laga ho to please apne comments, comments box me type karke jarur de And mujhse judne ke liye Mujhe Follow kare.
धन्यवाद।
Dear friends,
For comparative exam of UP NHM, CRPF Paramedical, Lab Technician, Lab Assistant and all govt. Exam for medical and Paramedical written exam, we are starts a MCQ'S Video on YouTube link given below click on the link and watch videos for your preparation.
Our you tube channel is GMEP with Sujeet Chaudhari
Give your Love and support and subscribe our channel I hope you liked it.