Wednesday 17 June 2020

Jaundice ( पीलिया)

पीलिया


जब रक्त में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है तब मानव शरीर में कुछ परिवर्तन देखने को मिलता है जैसे त्वचा, आंख, नाखून का पीला हो जाना, त्वचा में खुजली होना, मल एवं पेशाब का रंग गहरा पीला होना, इसके साथ साथ पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होना, खून की कमी हो जाना जिसके कारण थकान महसूस होना एवं सांस लेने में तकलीफ होना, वजन कम हो जाना, भूख ना लगनाआदि लक्षण देखने को मिलते हैं जिसके परिणाम स्वरूप डॉक्टर लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) या बिलीरुबिन की जांच के लिए लिखते हैं जिससे मरीज में पीलिया की पुष्टि होती है।
आधे से अधिक शिशुओं में जन्म के बाद पहले सप्ताह में पीलिया का स्तर बढ़ा हुआ होता है। अगर शिशुओं में पीलिया लंबे समय तक बना रहता है तो करनिक्टरस नामक बीमारी होने का खतरा रहता है जो मस्तिष्क से संबंधित बीमारी है ।

Gall bladder with stones

पीलिया को 3 भागों में बांटा गया  है -

1) - Prehepatic / Hemolytic Jaundice
2) - Hepatic / Hepatocellular
3) - Post Hepatic

1) - Prehepatic / Hemolytic Jaundice - prehepatic  jaundice उन सभी कारणों से हो सकता है जिससे लाल रक्त कोशिकाओं का नाश या हीमोलिसिस होता है। रक्त में उपस्थित हीम नामक पिगमेंट के नष्ट होने से रक्त में अनकांजुगेट बिलिरुबीन की मात्रा बढ़ जाती है जो कि Prehepatic / Hemolytic Jaundice के लिए उत्तरदायी है। उष्ण कटिबन्धीय देशों में गम्भीर मलेरिया की वजह से भी पीलिया होने का खतरा होता है जबकि कुछ आनुवांशिक बीमारिया जैसे सिकल सेल एनीमिया, थेलेसीमिया, G6PD deficiency इत्यादि।

2) - Hepatic / Hepatocellular Jaundice -
यह एक्यूट या क्रोनिक हिपेटाईटिस, हपेटो टाक्सिटी, सिरोसिस, ड्रग इन्ड्यूस हिपेटाईटिस, एल्कोहालिक लीवर डिसीस के कारण होता है। इसका दूसरा मुख्य कारण है प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस जो प्लाज्मा में अनकांजुगेट बिलिरूबिन के स्राव को बढ़ा देता है।

3) - Post Hepatic Jaundice -
इसको आब्सट्रक्टिव जांडिस के नाम से भी जाना जाता है।
जब पित्त नली में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो जाती है जैसे पित्ताशय में पथरी बन जाना। अगन्याशय का कैंसर,लीवर फ्लक्स नामक पैरासाईट की वजह से भी पीलिया या आब्सट्रक्टिव जांडिस हो जाता है।
Symptoms of jaundice

Diagnosis -
   A)     Bilirubin T/D or
   B)     Liver function test (LFT),
   C)     PT INR,
   D)    HbsAg,
   E)     HCV,
   F)     Urobilinogen test of urine


Normal value of bilirubin -

A) In normal adult - 0.2 - 1.0 mg/dl
B) new born baby - 1.0 - 12.0 mg/dl

Prehepatic/unconjugate/ indirect bilirubin - 0.2 - 0.8 mg/dl

Post hepatic/conjugate/direct bilirubin - 0.1 - 0.4 mg/dl

Hepatic or critical value of bilirubin  -

A) In Adults - upto 12 mg/dl
B) In new born baby - upto 15 mg/dl



                        Thank you

Dear friends,
For comparative exam of UP NHM, CRPF Paramedical, Lab Technician, Lab Assistant and all govt. Exam for medical and Paramedical written exam, we are starts a MCQ'S Video on YouTube link given below click on the link and watch videos for your preparation.

Our you tube channel is GMEP with Sujeet Chaudhari

Give your Love and support and subscribe our channel I hope you liked it.


Monday 27 January 2020

Liver Function Test (LFT)

Liver Function Test

यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है। इसका वजन 1. 5 से 2.0 किलोग्राम के मध्य होता है। यह उदर गुहा (abdominal cavity) के दाईं ओर डायफ्राम से लगा होता है। इसका रंग गहरा भूरा (dark brown) होता है । इसके निचले भाग में एक छोटी सी थैली होती है जिसे पित्ताशय (gall bladder) कहते हैं यकृत द्वारा स्रावित पित्त रस (bile juice) पित्ताशय में एकत्र होती है । पित्त (bile) आंत में उपस्थित एंजाइमों की क्रिया को तीव्र कर देते हैं।

यकृत के कार्य -
1) - पित्त का निर्माण करना एवं स्रावन करना।
2) - ग्लूकोज का संश्लेषण करना ।
3) - विटामिन का संश्लेषण करना।
4) - ड्रग detoxification का कार्य करना।
5) - चयापचय की क्रिया को करना आदि।

जब किसी मरीज में कुछ लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे पेट में दर्द, पेट का फूलना, पेट में मरोड़ होना, कमजोरी और थकान, वजन में कमी आना, मतली होना, उल्टी होना, त्वचा पीला हो जाना, आंखों का पीला हो जाना, भूख ना लगना जैसे पाचन तंत्र की अनेक समस्या देखने को मिलती है तब डॉक्टर लिवर फंक्शन टेस्ट के लिए एडवाइस करता है।

लिवर फंक्शन टेस्ट में होने वाली जांचे -

         Tests             Normal Values

1) Bilirubin - Total (0.3 - 1.0 mg/dl)
                        Direct (0.0 - 0.4 mg/dl)
                        Indirect (0.2 - 0.8 mg/dl)
Bilirubin  मुख्यता पीलिया के लिए उत्तरदाई होता है।

2) SGPT (0 - 45 IU/L)
3) SGOT (0 - 40 IU/L)
4) Alkaline phosphatase (44 - 147 IU/L)

5) Total Protein (6.0 - 8.3 gm/dl)
6) Albumin (3.4 - 5.4 gm/dl)
7) Globulin (2.0 - 3.5 gm/dl)
8) A:G Ratio (1.2 : 1.4 Ratio)

9) Prothombin Time (10 - 12.5 sec)
10) Blood Ammonia (11 - 32 umol/L)

अंतिम दो जांच सामान्यता लिवर प्रोफाइल में नहीं की जाती है।
                         धन्यवाद।।



Dear friends,
For comparative exam of UP NHM, CRPF Paramedical, Lab Technician, Lab Assistant and all govt. Exam for medical and Paramedical written exam, we are starts a MCQ'S Video on YouTube link given below click on the link and watch videos for your preparation.

Our you tube channel is GMEP with Sujeet Chaudhari

Give your Love and support and subscribe our channel I hope you liked it.