Blood Smear - Blood Smear का प्रयोग CBC, PBS(Peripheral Blood Smear)/GBP(General Blood Picture) MP (Malaria Parasite) For Slide इत्यादि में किया जाता है।
Preparation of Blood Smear (ब्लड
स्मीयर बनाने की तैयारी) –
Requirements (आवश्यक सामग्री) –
2) Smooth edge spreader
4) Cotton
5) Glass marking pencil
Procedure (Smear बनाने की
विधि) –
- सबसे पहले एक ग्लास स्लाइड लेते है और उसे काटन से साफ करते है।
- अब माइक्रोपिपेट की सहायता से स्लाइड के एक सिरे के बीच के भाग पर ब्लड की एक बूँद रखते है।
अब एक साफ और बराबर किनारों वाले स्प्रीडर की सहायता से स्लाइड पर 35-40 डिग्री पर झुकाकर ब्लड से छुआते है जब ब्लड फैलने लगता है तब उसे स्लाइड पर आगे घसीटते है।
Slide with Blood Drop - इस प्रकार ब्लड स्मीयर बनकर तैयार हो जाता है अब स्मीर को सूखने के लिए छोड़ देते है।
स्मीर के सूखने के बाद स्लाइड स्टेनिंग के लिए तैयार हो जाता है।
Blood Smear
! Thank You !


