Blood Cross match रक्त परिवहन (Blood Transfusion) के पहले की जाने
वाली एक प्रक्रिया है। जिससे पता लगाया जाता है कि
दाता का रक्त ग्राही को देने लायक है या नहीं जिसके लिए सबसे पहले दाता और ग्राही
दोनों के Blood Group की जाँच की जाती है जब दोनों का ब्लड ग्रुप एक जैसा पाया जाता
है (Ex- Donor’s blood group “A+” and Recipient’s blood group “A+”) तब इसके बाद ही ब्लड
क्रास मैच की जाती है।
Methods –
Cross Match कई Methods से किये जाते है जो निम्नलिखित है-
- By Slide method
- By Test Tube method
- BY Evaluation Gel Method
Requirement –
- Glass Slides (for Slide Method)
- Test Tube (for Test Tube Method)
- Gel Card (By Evaluation Gel Method)
- Normal saline
- Micropipette or plastic dropper
- Centrifuge
- Mixing sticks
- 3%-5% Prepared Cell Suspension
- Serum/Plasma
- MTS Diluent
Preparation of 3% -5%
Cell Suspension –
- सबसे पहले दाता और ग्राही दोनों का रक्त EDTA और Plain Vial में ले लेते हैं।
- अब सभी Vial को Centrifuge की सपायता से 1min के लिए 1500 rpm पर Centrifuge कर लेते है।
- अब Plain Vial को सावधानी पूर्वक working table पर रख देते हैं और EDTA Vials में से Micropipette or plastic dropper की सहायता से सारा Plasma निकाल कर फेंक देते है।
- अब इऩ EDTA Vials में 3 ml Normal saline मिलाकर अच्छे से मिक्स करते हैं और 1min के लिए 1500 rpm पर Centrifuge करते है जिसके बाद सारा Normal saline Vials में से निकाल कर फेंक देते है, यह प्रक्रिया 2 बार और करते है जिसके बाद हमारा 3% -5% Cell Suspension तैयार हो जाता है।
( नोट- 3% के लिए 3ml और 5% के लिए 5ml Normal saline का प्रयोग करते हैं। )
Procedures
of Cross Matching -
By Slide
Method -
- सबसे पहले एक साफ स्लाईड लेते है और स्लाईड मार्कर की सहायता से उसे 2 भाग में बाँटते हैं।
- पहले भाग को major तथा दूसरे भाग को Minor नाम देते है।
- अब major वाले भाग में Donor का 3-5% Cell Suspension की एक बूँद और Recipient के Serum एक बूँद को लेते हैं।
- अब Minor वाले भाग में Donor का 3-5% Cell Suspension की एक बूँद और Recipient के Serum एक बूँद को लेते हैं।
- अब Slide के कोनों की सहायता से या Plastic Mixing Sticks की सहायता से 1-2 min तक अच्छे से मिक्स करते और फिर उसमें Agglutination Reaction चेक करते हैँ।
Slide Method |
Results –
- यदि Agglutination Reaction दिखलाई देता है तो Test Result Positive है और Blood donation के लिए Compatible नहीं है।
- यदि Agglutination Reaction दिखलाई नहीं देता है तो Test Result Negative है और Blood donation के लिए Compatible है।
By Test Tube Method –
- सबसे पहले दो साफ Test Tube लेते है और मार्कर की सहायता से पहले Test Tube को major तथा दूसरे Test Tube को Minor नाम देते है।
- अब major वाले Test Tube में Donor का 3-5% Cell Suspension की एक बूँद और Recipient के Serum एक बूँद को लेते हैं।
- अब Minor वाले Test Tube में Donor का 3-5% Cell Suspension की एक बूँद और Recipient के Serum एक बूँद को लेते हैं।
- अब दोनों Test Tube में 2-2 बूँद AHG (Anti Human Globulin) mix कर देते हैं।
- अब दोनों Test Tube को room tem. पर 20 - 30 min तक incubate करते है और अच्छे से मिक्स करके 1500 rpm पर 1 min के लिए Centrifuge करते है।
- इसके बाद उसमें Agglutination Reaction चेक करते हैँ।
Results –
- यदि Agglutination Reaction दिखलाई देता है तो Test Result Positive है और Blood donation के लिए Compatible नहीं है।
- यदि Agglutination Reaction दिखलाई नहीं देता है तो Test Result Negative है और Blood donation के लिए Compatible है।
By Evaluation Gel Method –
- सबसे पहले एक साफ Test Tube लेते है और उसमें 1ml MTS Diluent Reagent डालते है।
- अब उसमें Micropipette की सहायता से 10 µL Donor का blood/ 3-5% Cell Suspension mix करते हैं।
- अब Test Tube में बने mixture से 50 µL solution लेकर Kit में बने कई tube में से 1 tube में डालते है।
- अब Kit में बने कई tube में से 1 tube जिसमें 50 µL solution डाला था उसी में 25 µL Recipient के Serum को मिला देते है और 10-20 min. के लिए Incubate करते है।
- इसके बाद Agglutination Reaction चेक कर लेते हैँ।
Results –
- यदि Tube में blood cell नीचे नहीं बैठती है और Agglutination Reaction दिखलाई देता है तो Test Result Positive है और Blood donation के लिए Compatible नहीं है।
- यदि Tube में blood cell नीचे बैठ जाती है और Agglutination Reaction दिखलाई नहीं देता है तो Test Result Negative है और Blood donation के लिए Compatible है।
! Thank you !
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteMost welcome
ReplyDeleteBahut bahut dhamyawad sir ji 👌👌👌
ReplyDeleteThink you sir Aisa hi teacher ki talas tha hame
ReplyDeleteRespect and I have a super give: Who Does House Renovation sustainable home renovation
ReplyDelete