Microscope |
अति सूच्छम जीव जो साधारण तरह से दिखलाई नहीं देते उन्हें देखने के लिए सुछ्मदर्शी या माइक्रोस्कोप का प्रयोग करते है।
जैसे- जीवाणु, वायरस, अमीबा, फफूँद आदि।
माइक्रो स्कोप के प्रकार -
ये कई प्रकार के होते है -
1) कंपाउंड माइक्रोस्कोप
2) इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप
3) डार्क फील्ड माइक्रोस्कोप
4) फ्लुओरोसेंस माइक्रोस्कोप
1) कंपाउंड माइक्रोस्कोप -
Compound Microscope |
PARTS OF COMPOUND MICROSCOPE -
a) EYEPIECE - आँखों के पास वाला भाग
b) BODY TUBE - लेंस और आईपीस के बीच का भाग
c) COARSE ADJUSTMENT - लेंस को ऊपर या नीचे एडजस्ट करने में सहायक
d) FINE ADJUSTMENT - लेंस में सूछ्म प्रभाव डालने में सहायक, जिसकी वजह से ऑब्जेक्ट साफ दिखलाई देता है।
e) NOSE PIECE- इसमें कई लेंस लगे होते है जो प्रायः लो पावर , हाई पावर एवं आयल इमर्शन लेंस होते है।
f) ARM - इसकी सहायता से हम माईक्रोस्कोप पकड़कर कही भी ले जाते है
g) STAGE - इसके ऊपर स्लाइड्स को रखते है
h) CLAMPING SCREW - इसकी मदद से लाइट सोर्स को एडजस्ट कर पाते है।
i) CONDENSER - यह एक प्रकार का लेंस होता है जो प्रकाश को एक स्थान पर केंद्रित करता है।
j) CONDENSER ADJUSTMENT - इसकी सहायता से कंडेंसर को ऊपर या नीचे किया जाता है।
k) JOINT - इसकी सहायता से माइक्रोस्कोप को अपनी सुविधा अनुसार मोड़ सकते है।
l) MIRROR (LIGHT SOURCE) - यह प्रकाश के स्रोत का काम करता है
m) BASE - यह माइक्रोस्कोप का स्टैंड है इसकी सहायता से माइक्रोस्कोप मेज पर खड़ा रहता है।
2) इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप -
इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप |
PARTS OF ELECTRONIC MICROSCOPE -
COMPOUND MICROSCOPE की तरह ही ये भी होते है बस केवल इसमें लाइट सोर्स के लिए मिरर की जगह इल्लुमिनेटर लगा होता है जिसमे एक बल्ब लगा होता है, इसकी ही सहायता से हम स्लाइड EXAMINE कर पाते है।
3) डार्क फील्ड माइक्रोस्कोप -
ये माइक्रोस्कोप महंगे एवं विशेष प्रकार के होते है अतः इनका प्रयोग कम होता है।
एनाटोमी ऑफ़ डार्क फील्ड माइक्रोस्कोप |
डार्क फील्ड माइक्रोस्कोप |
4) फ्लुओरोसेंस माइक्रोस्कोप -
डार्क फील्ड माइक्रोस्कोप की ही तरह इनका प्रयोग भी कम होता है।
फ्लुओरोसेंस माइक्रोस्कोप |
एनाटोमी ऑफ़ फ्लुओरोसेंस माइक्रोस्कोप |
Parts Of Fluorescence Microscope -
a) Peltier cooled CCD Camera
b) Eyepieces
c) Vertical Illuminator
d) Filter Optical Block Turret
e) Breathshield (UV Shield)
f) Objective
g) Stage
h) Condenser Turret
i) Field Lens
j) Base
k) Transmitted Light Filters
l) Arc-Discharge lamphouse
m) Field And Aperture Diaphragms
n) Mercury Lamp
o) Microscope Fram
p) Lamp Intensity Control
q) Tungsten Halogen Lamphouse
रख रखाव (Maintenance) -
माइक्रोस्कोप का प्रयोग करने के बाद उसके हर पार्ट्स की जाइलिन से सफाई करते है, लेंस को मुलायम और साफ कपड़े से सावधानी पूर्वक साफ़ करते है। इसके बाद माइक्रोस्कोप को उसके कवर से ढक देते है।
धन्यवाद ।
This Post Is Written By
Sujeet Chaudhari
No comments:
Post a Comment