जब किसी व्यक्ति के हाँथों, पैरों या शरीर के अन्य जगहों के जोड़ो में
समस्या होती है जैसे दर्द, सूजन, जकड़न, उपास्थियों में व्रद्धि इत्यादि होती है,
तब उनके Physician Doctor उनको R.A. test कराने की सलाह देते
है।
R.A. (Rheumatoid Arthritis) एक आटो इम्यून डिसीस
(Auto Immune Disease) है। जब शरीर का immune mechanism (प्रतिरक्षित
प्रक्रिया) किसी कारणवश बिगड़ जाता है तब वह सामान्य अंगों के खिलाफ antibody बनाने लगती है जिससे
R.A. आदि रोग उत्पन्न हो जाते है। इसे Auto Immune Disease कहते है। कुछ cases में R.A. आनुवंशिक तौर पर
पायी जाती है।
R.A. Test By Slide
Method –
यह टेस्ट agglutination टेस्ट जैसे है। इसमें आटो एन्टीबाडी स्वयं के
एन्टीजन के खिलाफ कार्य करता है। R.A. में रोगी के सीरम
में लगभग 80% तक immunoglobulin “M” पाया जाता है
प्रयुक्त Reagent Kit –
इसमें 3 तरह के reagent होते है –
1) Rheumatoid
Factor Antigen Latex Gamma Globulin (White Cap Bottle)
2) Positive
Control (Red Cap Bottle)
3) Negative
Control (Green Cap Bottle)
अन्य सामग्री –
2) मिक्सिंग स्टिक
3) Plastic के ड्रापर या पास्चर पिपेट
4) सैम्पल (सीरम)
विधि-
1) सबसे पहले सभी Reagent को कमरे के तापमान
पर लाने के लिए फ्रीजर से बाहर निकाल कर कुछ समय तक रखते है।
2) अब प्लास्टिक के
ड्रापर का इस्तेमाल करके 1st सर्कल में एक बूँद सीरम डालते है।
3) फिर 2nd सर्कल में पाजिटिव
कन्ट्रोल और 3rd सर्कल में निगेटिव कन्ट्रोल की एक-एक बूँद डालते
है।
4) अब तीनों सर्कल में Rheumatoid
Factor Antigen Latex Gamma Globulin की एक-एक बूँद डालते है और मिक्सिंग स्टिक की
सहायता से इन्हे सर्कल में फैलाते है।
5) 2-3 मिनट बाद Agglutination
Reaction चेक करते है और फिर Reaction के आधार पर टेस्ट का परिणाम देते हैं ।
Procedure of R.A. |
प्रेक्षण (Observation)-
2) यदि 2 मिनट या और
अधिक समय में agglutination reaction दिखलाई देता है तो Test Weakly Positive
है
अर्थात रोगी को शुरुआती तौर पर Rheumatoid
Arthritis है ।
3) यदि agglutination reaction दिखलाई नहीं देता है तो Test Negative है अर्थात रोगी को Rheumatoid Arthritis नहीं है ।
Thank you Rahul
ReplyDelete