Pages

Thursday 2 March 2017

C-Reactive Protein (Qualitative test of C-RP)




Introduction Of C-Reactive Protein -

C-Reactive Protein इसको अन्य hsC-RP(high sensitivity C-Reactive Protein) और usC-RP (ultra sensitivity C-Reactive Protein) के नामों से भी जाना जाता है। जब किसी व्यक्ति को कार्डियोवैसकुलर इनफ्लामेशन होता है तब इनफ्लामेशन की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप लीवर से C-Reactive Protein स्रावित होता है।

जब व्यक्ति को ह्रदय से सम्बन्धित बीमारी हो जाती है तब physician C-RP की जाँच लिखता है  या After Surgery डाक्टर मरीज को C-RP की जाँच कराने को कहता है ताकि वे यह जान सकें कि surgery के बाद मरीज को कोई infection तो नहीं हो गया जैसे Bowel Disease, Rheumatoid arthritis , Autoimmune disease Lupus इत्यादि।
यह टेस्ट भी Agglutination Reaction के आधार पर किया जाता है।

Requirement For C-Reactive Protein Test-

a) C-RP Test Kit- इसमें तीन Reagent होते है 
  1) Latex Reagent
    2) Positive Control
    3) Negative Control
CRP Reagent Kit

b) Plastic disposable dropper
c) Black colored multi-circle Slide Or Cards
Slides or Cards
d) Mixing sticks
e) Sample (Serum)   


Procedure Of  Test -
 
      1)   सबसे पहले सभी Reagent को कमरे के तापमान पर लाने के लिए फ्रीजर से बाहर निकाल कर कुछ समय तक रखते है।
     
     2)   अब प्लास्टिक के ड्रापर का इस्तेमाल करके 1st सर्कल में एक बूँद सीरम डालते है।

     3)  फिर 2nd सर्कल में पाजिटिव कन्ट्रोल और 3rd सर्कल में   निगेटिव कन्ट्रोल की एक-एक बूँद डालते है।

      4)  अब तीनों सर्कल में  Latex Reagent की एक-एक बूँद डालते है और मिक्सिंग स्टिक की सहायता से इन्हे सर्कल में फैलाते है।

   5)  2-3 मिनट बाद Agglutination Reaction चेक करते है और  फिर  Reaction के आधार पर टेस्ट का परिणाम देते हैं


Test Procedure

Use Of  Positive And Negative Control-

PC and NC का प्रयोग Reagent की stability को चेक करने के लिए किया जाता है जिसके फलस्वरुप यह पता चलता है कि reagent सही तरीके से कार्य कर रहा है या नहीं।
     
     1)       यदि PC में granules दिखलाई देते हैं और NC में नहीं तो  इसका मतलब है कि reagent सही तरीके से कार्य कर रही है।
     
      2)   यदि PC में granules नहीं दिखलाई देते हैं और NC में           granules दिखलाई देते हैं तो इसका मतलब है कि reagent सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है या reagent contaminate  या       reagent expire हो गया है।

     3)    यदि PC और NC दोनों मे granules दिखलाई देते हैं तो इसका मतलब है कि reagent सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है       या reagent contaminate  या reagent expire हो गया है।

     4)    यदि PC और NC दोनों मे granules नहीं दिखलाई देते हैं तो  इसका मतलब है कि reagent सही तरीके से कार्य नहीं कर       रही है या reagent contaminate  या reagent expire हो गया है।

Reagent Stability Test


Result Observation- 

 1)      यदि 1-2 मिनट में agglutination reaction दिखलाई देने लगे तो Test Strongly Positive है

      2)      यदि 2 मिनट या और अधिक समय में agglutination          reaction दिखलाई देता है तो Test Weakly Positive है

     3)      यदि agglutination reaction दिखलाई नहीं देता है         तो Test Negative है

Result Observation



 yadi aapko mera yah post achha laga ho to please apne comments, comments box me type karke jarur de And mujhse judne ke liye Mujhe Follow  kare.   


                                               धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment